ब्राह्मण समाज ने सदैव दिशा व दशा बदलने काम किया है – डॉ उमेश गौतम
@LeaderPostबरेली भारत रत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर शहर में विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित किया गया।
रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की महानगर शाखा के तत्वावधान में महामना मदनमोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती समारोह इनवर्टिस विश्वविद्यालय के सिटी आफिस में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव दिशा व दशा बदलने का कार्य किया है इसलिए आज भी ब्राह्मण की पूजनीय है।
उन्होंने उपस्थित ब्राह्मण समाज से आह्वान किया कि ब्राह्मण समाज एकजुट हो और एक दूसरे को आगे बढ़ाने का काम करें। विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय ने कहा कि हमारे समाज ने महामना मदनमोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेई जैसे महापुरुष देश को दिए है और देश और समाज को शिक्षित करने का काम भी क्षण किया है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का काम करें और साथ ही एक दूसरे का सहयोग करें। वहीं आधुनिक मालवीय की उपाधि से प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. संत लाल पांडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र देव त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल पाठक, अजय राज शर्मा, अरुण शुक्ला, रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी, प्रखर पाठक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में बुधवार को बदायूं रोड स्थित श्री बांके बिहारी काम्प्लेक्स में भी पंडित मदनमोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती समारोह मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. उमेश गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डॉ. गौतम ने पंडित मदनमोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव अग्रणी रहा है इसके ब्राह्मणों समाज को अपने संस्कार और संस्कृति पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को बदलते दौर में अपनी सोच में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। ब्राह्मण समाज को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और एक दूसरे की उन्नति में भागीदार बना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने भी भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि हम लोगों इन महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुदित पांडेय, प्रदेश महामंत्री तापस मिश्रा, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ अनिल शर्मा, डॉ योगेश कुमार शर्मा, सचिन शर्मा अमित मिश्रा, विजय शर्मा, रामगोपाल शर्मा, आलोक तिवारी, पूजा दुबे मुख्य रूप से मौजूद रहे।