नाथ नगरी में मनाया गया तुलसी पूजन दिवस
@LeaderPostबरेली शहर में इन दिनों धार्मिक आयोजन पूर्ण श्रद्धा के साथ आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में हिंदू समाज ने मंदिरों और घरों पर बुधवार को पूर्ण भक्ति भाव के साथ तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया।
नाथनगर के राजा सेवा समिति द्वारा चुन्ना मियां अर्थात श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल श्री,हरि मंदिर ,श्री सनातन धर्म मंदिर ,श्री रामायण मंदिर कैंट के धोपेश्वर नाथ मंदिर राजेंद्र नगर के बांके बिहारी मंदिर बिहारीपुर के प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में तुलसी पूजन किया गया।
नाथ नगरी के राजा सेवा समिति द्वारा भक्तों को आज तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लवली कपूर धर्म प्रकाश रस्तोगी संजय शर्मा पंकज कक्कड़ मनीष कुमार पारस रस्तोगी राकेश मेहरोत्रा सचिन श्याम अनिल मुनि विकास बालोतरा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।