ट्रंप ने रोकी हार्वर्ड की 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग, लगाया यहूदी विरोधी माहौल बढ़ाने का आरोप

0
32
ट्रंप
ट्रंप ने रोकी हार्वर्ड की 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग, लगाया यहूदी विरोधी माहौल बढ़ाने का आरोप

दिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2.2 अरब डॉलर की सरकारी फंडिंग पर रोक लगा दी है। ट्रंप का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में यहूदी छात्रों के खिलाफ भेदभाव हो रहा है और फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों को रोकने में संस्थान नाकाम रहा है।

हार्वर्ड का जवाब: यूनिवर्सिटी ने इसे अपनी स्वायत्तता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। साथ ही सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिया है। हार्वर्ड के प्रोफेसर्स ने ट्रंप सरकार के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर कहा है कि यह संविधान का उल्लंघन है।

ट्रंप की आपत्ति:  वही दूसरी ओर ट्रंप ने कहा कि लंबे समय से यूनिवर्सिटीज में वोक कल्चर और डाइवर्सिटी प्रोग्राम्स के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि ये नीतियां मेरिट की जगह भेदभाव को बढ़ावा देती हैं।तो वही दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन का कहना कि यह फंड यूनिवर्सिटी के रिसर्च, स्कॉलरशिप और साइंस प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद अहम था। फंडिंग बंद होने से अकादमिक कार्यों और छात्र-छात्राओं के भविष्य इसको बुरा पर असर पड़ सकता है।

यह भी देखें : “अमेरिका-चीन टैरिफ टकराव: कौन झुकेगा पहले?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here