व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात तकरार में तब्दील

0
96
व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात तकरार में तब्दील

दिल्ली। व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात तकरार में बदल गई। दोनों नेताओं के बीच युद्ध विराम को लेके हुई तीखी बहस हुई। जिसके बाद ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वह शांति की बजाय संघर्ष जारी रखना चाहते हैं। ट्रंप ने ये भी कहा कि यदि ज़ेलेंस्की ने समझौता नहीं किया तो अमेरिका इस युद्ध से बाहर निकल जाएगा। ट्रंप का कहना था कि यूक्रेन रूस के साथ जंग में जीत नहीं सकता है। वह युद्ध में अमेरिका की मदद का अनादर कर रहे हैं।

ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को दिखाए तेवर—ज़ेलेंस्की ने ट्रंप की बातें अस्वीकार करते हुए कहा कि वह शांति चाहते हैं । उनके मुताबिक शांति की प्रक्रिया में किसी भी तरह के समझौते की बात नहीं होनी चाहिए । खासकर रूस के साथ। इस दौरान ओवल ऑफिस में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा बहुत तनाव में दिखीं। उनका चेहरा और हाथ से तनाव साफ नजर आ रहा था, जो कैमरों में कैद हो गया। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि यह मुलाकात यूक्रेन और अमेरिका के बीच खनिज खनन समझौते को लेकर थी । लेकिन बहस के बाद वह समझौता अध्वर में झूलता नजर आ रहा है। इस तनावपूर्ण माहौल के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई । जिसके बाद ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ट्रंप ने इस मुलाकात के बाद ज़ेलेंस्की को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया और कहा कि वह शांति के बजाय अमेरिका को विवाद में घसीटना चाहते हैं।

यह भी देखें : चमोली ग्लेशियर टूटने के हादसे को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा, रेस्क्यू टीम ने 16 श्रमवीरों को बचाया

उन्होनें X पोस्ट किया और कहा— “हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई व्हाइट हाउस में आज। उन्होंने कहा बहुत कुछ सीखा गया था कि इस तरह की आग और दबाव के बिना कभी नहीं समझा जाता है।
इस भावना के माध्यम से जो सामने आता है वह अद्भुत है, और उन्होने कहा ज़ेलेंस्की शंति के लिए तैयार नही हैं,क्योकि इसमे अमेरिका शामिल है। उसे लगता है कि हमारी भागीदारी उसे देती है बातचीत में बड़ा फायदा।मैं नहीं चाहता फायदा, मुझे शांति चाहिए। उन्होंने अनादर किया संयुक्त राज्य अमेरिका का । अगर वह शंति चाहते है तो वह वापस आ सकते है।

ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साधा जेलेंस्की पर निशाना लगाए कई आरोप

इस बहस के बाद रूस ने खुशी जताते हुए कहा कि ज़ेलेंस्की को वही मिला जो वह डिजर्व करते थे। रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इसे ‘ज़ोरदार तमाचा’ बताया, जबकि रूस के प्रवक्ता ने कहा कि यह सब कुछ ज़ेलेंस्की को यह दिखाने के लिए था कि वह अमेरिका का कठपुतली नहीं हैं। इस घटनाक्रम ने यूक्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि वह अब अमेरिका की मदद और समर्थन पर अधिक निर्भर हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here