बरेली में आज रिलीज होगी फिल्म ‘क्या होता है जब..?’ निर्देशक राजीव शर्मा ने साझा की प्रेरणा

0
105

बरेली। बरेली में फिल्म निर्माण का नया दौर शुरू हो चुका है। शुक्रवार को हिंद टाकीज में बरेली की पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘क्या होता है जब..?’ का मेगा प्रीमियर प्रातः 11:30 बजे से दोपहर: 2:55 से साय: 6:20 से रात्रि 9:35 से। फिल्म के निर्देशक राजीव कुमार शर्मा ने उपजा प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता रखी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म सत्य घटनाओं से प्रेरित है और समाज में बढ़ती प्रेम संबंधों की जटिलताओं को दिखाती है।

उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष,उद्यमी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पवन सक्सेना ने इस मौके पर पूरी टीम को बधाई दी और बदलते दौर में बरेली को फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त शहर बताया । बरेली के लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर फिल्म को देखे । साथ ही उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने शहर के कलाकारों का उत्साहवर्धन करे।

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में राजीव कुमार शर्मा, सिम्मी गुप्ता, अर्चना पंकज आर्य और सचिन श्याम भारतीय हैं, जिनका अभिनय दर्शकों को दिल छूने वाला लगा। फिल्म के दो गाने ‘वो चांद ज़मीन पर जब छत से आ जाये तो’ और ‘ये इश्क़ बड़ा नादान’ भी काफी पसंद किए गए हैं।इस फिल्म ने बरेली के कलाकारों और निर्देशक की मेहनत को साकार करने का जो जज़्बा दिखाया है। उससे आगामी समय में बरेली शहर में फिल्म इंडस्ट्री में नए अवसरों का दरवाजा खोलने के अवसर मिलेगे ।

यह भी देखें : गुजरात में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन,  विधानसभा के सामने हथकड़ी-बेड़ी लगाकर अमरीकी प्रवासी मामले में किया विरोध

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here