रेपिस्ट को अदालत ने सुनाई तीन बार मौत की सजा, 5 साल की बच्ची से किया था रेप

0
84
जस्टिस वर्मा
रेपिस्ट को अदालत ने सुनाई तीन बार मौत की सजा, 5 साल की बच्ची से किया था रेप

दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक  पांच साल की मासूम बच्ची के साथ तीस वर्षिय रेपिस्ट अतुल निहाले ने की दरिंदगी,क्रूरता की हदे पार कर दी। भोपाल के विशेष न्यायाय ने बलात्कार और हत्या के आरोपी अतुल निहाले को कोर्ट ने तीन बार फांसी की सजा सुनाई। साथ ही  उसकी मां बसंती और बहन चंचल को भी 2-2 साल की सजा सुनाई। नए बीएनएस कानून के तहत यह पहला ऐसा मामला है जब किसी को 3 अलग-अलग धाराओं में फांसी की सजा सुनाई गई।

क्या है पूरा मामलाएक पांच साल की मासूम बच्ची अपनी दादी के साथ अपने चाचा के फ्लैट पर थी । बच्ची को उसकी दादी ने पिछले साल  दोपहर 12 बजे  24 सितंबर 2024 को स्कूल की किताबें लाने भेजा। जब काफी इंतजार के बाद बच्ची नही लौटी तो उसकी दादी को उसकी चिंता सताने लगी। उन्होनें आस-पास के पड़ोसियों से पूछना शुरु कर दिया लेकिन फिर भी पोती का कोई सुराग हाथ नही लगा। धीरे धारे यह खबर सभी फ्लैटों  आग की तरह फैल गई। जिसके बाद सभी फ्लैट वासियों ने टीम बनाकर बच्ची की तलाश शुरु कर दी फिर भी पोती नहीं मिली।  बच्ची के गायब होने की सूचना सुनकर उसके  माता-पिता आननफानन में घर लौट आए ।  जब बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका तो बच्ची के माता –पिता ने लोगों के साथ मिलकर शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद जैसे ही शिकायत पर पुलिस फ्लैट में पहुची और एक-एक कर सभी फ्लैट वालों से पूछताछ करने लगी ।

तालाशी के समय पुलिस को एक फ्लैट मे गंदी सी बदबू सी लगी । जिस पर पुलिस वालों ने फ्लैट के मालिक से पूछताछ करनी चाही तो आरोपी की बहन चंचल ने पुलिस गुमराह करने की कोशिश की मरा हुआ चूहा दिखाकर । लेकिन जब चूहा फेंकने के बाद भी बदबू नहीं गई  तो पुलिस का शक हो गया जिसके बाद पुलिस ने पूरे फ्लैट की तलाशी करते हुए बाथरूम के पास पहुची जिसके  ऊपर एक रखी प्लास्टिक की टंकी रखी हुई थी। जिसके अन्दर से बहुत तेज बदबू की गंध आ रही थी । पुलिस ने जैसे ही टंकी को नीचे उतारा तो सभी हक्केबक्के सुन्न हो रह गए क्योकी टंकी में मासूम सी बच्ची की लाश पड़ी हुई थी और उसके ऊपर से जूते-चप्पल और गंदे कपड़े  डाल दिए थे। पुलिस ने त्वरित गंभीरता से कारवाही करते हुए  मासूम बच्ची  के शव को टंकी सहित पोस्टमॉर्टम के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पहुंचाया दिया।

यह भी पढ़े : रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा के बुनियादी ढांचों पर हमले किए बंद, ट्रंप से फोन पर बात के बाद पुतिन ने दिए आदेश

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा—-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासे के मुताबिक अतुल निहाले ने बच्ची के साथ क्रूरता ,बर्बता की सीमाए की पार । आरोपी ने बच्ची के बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार किए साथ बच्ची के विरोध करने पर उसके शरीर के अन्य अंगों पर भी चाकू मारे। जिसके चलते आरोपी दो धाराओं मे उम्र कैद और साथ ही दो धाराओं सात सात साल सजा सुनाई गई है। पुलिस को मिले साबुतो ओर गवाहों को सुनने के बाद स्पेशल जस्टिस कुमुदिनी पटेल ने कहा “कि यह मामला दुर्लभतम मामलों की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को ऐसा समाज नहीं दे सकते हैं जहां वे सुरक्षित महसूस करें, तो सभ्य समाज की कल्पना करना मुश्किल है। जज ने यह भी कहा कि अगर मृत्युदंड से भी कोई बड़ी सजा होती तो अभियुक्त उसका पात्र होता।“मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपी को तीन बार मौत की सजा दी है। जिसके चलते यह मामला प्रदेश और देश में न्यायपालिका की कड़ी कार्रवाई का उदाहरण बन गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here