दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लीज डील साइन कर दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी अब अपने भारत आगमन की तैयारी कर रही है। सूत्रो के मुताबिक टेस्ला के पहले शोरूम का उद्घाटन मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में किया जाएगा। शोरूम के लिए टेस्ला ने 4,003 वर्ग फुट जगह ली है। जिसके लिए 32 लाख रुपये महीने का किराया निर्धारित किया गया है। यह लीज डील 5 साल के लिए की गई है, और हर साल किराया 5% बढ़ेगा।
टेस्ला की योजना शुरुआत में भारत में अपनी इम्पोर्टेड कारों को बेचना है। इन कारों में मॉडल 3 और मॉडल Y शामिल हो सकती हैं। जिनकी कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से किफायती रखने की कोशिश की जाएगी। कंपनी ने भारत में कारों का निर्माण फिलहाल शुरू नहीं किया है। जिससे इन्हें जर्मनी से आयात किया जाएगा। इसके अलावा टेस्ला दिल्ली में भी अपना दूसरा शोरूम खोलने का विचार कर रही है। यह कदम भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कंपनी की विस्तार योजना का हिस्सा है । जो आने वाले समय में भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।