श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, 20 से 26 फरवरी तक त्रिवटी नाथ मंदिर में महिला सशक्तिकरण और धर्म की जागरूकता पर जोर

0
129

 

सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, 20 से 26 फरवरी तक त्रिवटी नाथ मंदिर में
महिला सशक्तिकरण और धर्म की जागरूकता पर जोर, कलश यात्रा भी आयोजित होगी

बरेली। सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन की ओर से 20 फरवरी से 26 फरवरी तक त्रिवटी नाथ मंदिर के सत्संग भवन में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कथा में मुख्य रूप से श्री वृंदावन धाम से आए चार्य श्री विमल कृष्ण शास्त्री महाराज कथा व्यास होंगे। कथा का आरंभ 20 फरवरी को दोपहर 3 बजे से हरि इच्छा तक होगा । यह कथा सात दिनों तक चलने वाली है। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. ऋचा दीक्षित ने सोमवार को उपजा प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित करवाई। जिसके माध्यम से उन्होने बताया कि इस कथा का प्रमुख उद्देश्य समाज में धर्म के नाम पर फैली भ्रांतियों और अज्ञानता को समाप्त करना है।

डॉ. ऋचा ने बताया कि इस आयोजन में विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उनका मानना है कि महिलाओं को सशक्त बनाने से समाज और राष्ट्र भी मजबूत बनेंगे। इस कथा के माध्यम से महिलाएं और बच्चियां मानसिक और आध्यात्मिक शांति की ओर अग्रसर हो सकेंगी और अपने जीवन में दैवीय शक्तियों का अनुभव कर सकेंगी।20 फरवरी को इस आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। यह यात्रा सुबह 9 बजे त्रिवटी नाथ मंदिर परिसर से शुरू होकर एम.बी. इंटर कॉलेज, गांधीनगर चौराहा होते हुए धर्म कांटा से वापस त्रिवटी नाथ मंदिर तक जाएगी। इस यात्रा का संचालन और संयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया जाएगा।

डॉ. ऋचा दीक्षित ने इस फाउंडेशन की स्थापना की प्रेरणा अपने माता-पिता से प्राप्त की । उन्होनें कहा कि एक सशक्त मातृशक्ति से ही समाज और देश की प्रगति संभव है। इस प्रेस वार्ता में उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने इस आयोजन को बरेली के लिए महत्वपूर्ण और सार्थक बताया । साथ ही सभी से श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेने और इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. दीपमाला शर्मा और डॉ. शालिनी भी उपस्थित थीं।इस कार्यक्रम के माध्यम से फाउंडेशन का प्रयास है कि लोग धर्म और संस्कृति के महत्व को समझें और अपने जीवन को सशक्त और सकारात्मक दिशा में अग्रसर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here