बरेली । द क्लासिक सोल अकादमी का प्रथम स्थापना दिवस समारोह”
बरेली के प्रख्यात उद्यमी एवं उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने द क्लासिक सोल अकादमी के 1 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार का मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक है। बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि संगीत हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि संगीत आज के समय में और हमेशा से ही मानसिक तनाव से दूर रहने का एक सशक्त माध्यम रहा है।
बरेली शहर में कत्थक एवं नृत्य के क्षेत्र में द क्लासिक सोल अकैडमी की है अपनी एक खास पहचान–
बरेली शहर में यह अकैडमी बच्चों को नृत्य, वादन और कत्थक के गुर सिखाता है। इस अवसर पर अकादमी के बच्चों ने अपनी कल का प्रदर्शन किया। अकादमी के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में अकादमी की संचालिका श्रीमती कल्पना द्विवेदी ने बताया कि उनका बचपन से ही संगीत के प्रति विशेष लगाव रहा था। खासकर उनकी कत्थक नृत्य के प्रति विशेष रुचि रही। इसीलिए उन्होंने संगीत की शिक्षा ग्रहण की और साथ ही कत्थक में महारत हासिल की । इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होनें अपनी इस कला का कई बड़े मंचों पर प्रदर्शन किया और कई पुरस्कार भी पाए है। श्रीमती त्रिवेदी ने बताया कि संगीत की शिक्षा ग्रहण करते समय ही उनके मन में अकादमी खोलने का विचार आया था। इसलिए उन्होंने द क्लासिक सोल अकादमी की स्थापना की और इसके जरिए ही आज वह बच्चों को बॉलीवुड डांस , कथक नृत्य और संगीत की शिक्षा दे रही है। उनकी अकादमी में इस समय लगभग 60 बच्चे हैं। जो इस अकादमी से शिक्षा ग्रहण करके नृत्य और संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं।
कार्यक्रम की समापन वेला में अकादमी की संस्थापक एवं मुख्य प्रशिक्षक ने मंच से सभी सम्माननीय अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का यह प्रयास भविष्य में और भी बड़े स्तर पर जारी रहेगा। इस गरिमामयी अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश तिवारी, सौम्य सक्सेना, शिक्षिका प्रीति, ममता और प्रियंका सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए आयोजन की प्रशंसा की।