अलीगढ़ में रिश्ते हुए शर्मशार : होने वाले दामाद संग फरार हुई सास

0
94
अलीगढ़ सास-दामाद कांड,
अलीगढ़ में रिश्ते हुए शर्मशार : होने वाले दामाद संग फरार हुई सास Ai generated image

दिल्ली । अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मशार  कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक माँ ही बन बैठी ही बेटी की खुशियों की सौतन । महिला महज शादी से 10 दिन पहले अपनी ही बेटी के पति के साथ घर से फरार हो गई। 16 अप्रैल को आनी थी बेटी की बारात लेकिन महिला ने शर्म-लिहाज ,दुनियादारी और समाज को दरकिनार कर उजाड़ा अपनी ही बेटी का वसता हुआ घर संसार । महिला को इतने पर भी शर्म नही आई तो जाते -जाते घर में रखा करीब 5 लाख के गहने और 3.5 लाख रुपये कैश भी समेट ले गई। महिला ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब महिला का पति जितेंद्र शादी का कार्ड देने अपने रिश्तेदार के यहां गया था। तभी उसकी पत्नी मौका देखकर सारा सामान लेकर दामाद के साथ फरार हो गई। महिला कि जब कुछ खबर नही लगी तो महिला के पति का शक गहराया और उसने दमाद को फोन लगाया पहले तो उसके होने दमाद ने बात टालने की कोशिश की लेकिन बाद में बोला – “20 साल उसके साथ रह लिए अब उसे भूल जाओ।

यह भी पढ़े : ट्रंप का टैरिफ बम: चीन पर बड़ा झटका, भारत समेत 75 देशों को राहत

दमाद होने वाली पत्नी से ज्यादा करता था सास से बात–-इस हरकत से बेटी पूरी तरह टूट चुकी है। उसका कहना है कि मां ने उसका सब कुछ छीन लिया । शादी के सारे सपने बर्बाद कर दिए। लड़की की तबीयत भी बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। परिवार का आरोप है कि महिला पहले से ही दामाद से घंटों फोन पर बात करती थी और हाल ही में उसे मोबाइल फोन भी दिलवाया था। पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी है और लोकेशन ट्रेस कर रही है। बेटी का कहना है कि अब मां चाहे जिए या मरे उससे कोई लेना-देना नहीं। बस इतना चाहती है कि घर का जो भी पैसा और गहना गया है वह वापस मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here