दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ सांसदों कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। यह टकराव किसी बड़े मुद्दे पर नहीं बल्कि कोलकाता की प्रसिद्ध मिठाई संदेश को संसद परिसर में बेचने के प्रस्ताव को लेकर शुरू हुआ। लेकिन अब यह तकरार सिर्फ मिठाई तक सीमित नहीं रही बल्कि पार्टी के भीतर की अंदरूनी राजनीति और आपसी रंजिश का बड़ा मुद्दा बन गई है।
अमित मालवीय ने X पर साक्षा किए वीडियो– बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर उजागर किया। उनके अनुसार कीर्ति आजाद संसद में एक मिठाई दुकान खोलना चाहते थे लेकिन कल्याण बनर्जी ने इसका विरोध कर दिया। मामला तब और बिगड़ा जब बनर्जी को पता चला कि इस प्रस्ताव पर कुछ महिला सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर शामिल किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार 4 अप्रैल को ज्ञापन लेकर जाने वाले सांसद ने संसद सत्र में शामिल हुए बिना सीधे चुनाव आयोग का रुख किया। वहां दूसरे सांसद से आमना-सामना होते ही तीखी बहस शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे और मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। इस झगड़े की गूंज टीएमसी के आंतरिक व्हाट्सएप ग्रुप ‘AITC MP 2024’ तक पहुंची जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे शब्दों में हमला किया। कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि कीर्ति आजाद पार्टी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं जबकि आजाद ने बनर्जी को ‘बचकाना’ बर्ताव करने से बाज आने की सलाह दी।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी और कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय से पदयात्रा का किया आगाज़
यह विवाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक पहुंच चुका है । जिन्होंने दोनों नेताओं को संयम बरतने की नसीहत दी है। हालांकि अब पार्टी में यह चर्चा जोरों पर है कि मामला केवल एक मिठाई की दुकान तक सीमित था या इसके पीछे कोई गहरी सियासत छिपी है। सवाल यह भी है कि आखिर ‘इंटरनेशनल ग्रेट लेडी’ और ‘बॉयफ्रेंड’ जैसे जुमलों का मतलब क्या है । जिनका जिक्र व्हाट्सएप चैट में किया गया। यह राजनीतिक सस्पेंस अब सिर्फ मिठाई की महक से कहीं आगे निकल गया है।