दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सासन गिर में ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ मनाएंगे। यह कार्यक्रम एशियाई शेरों के प्राकृतिक आवास में आयोजित होगा जो गिर नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है। प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला कार्यक्रम सासन गिर में प्रधानमंत्री बनने के बाद है। पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र के पर्यटन और शेरों के संरक्षण को महत्वपूर्ण बना दिया था। इस अवसर पर वे गिर की सफारी करेंगे और वन्य जीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी देखें : सड़क दुर्घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुए, सीएम योगी ने दिए निर्देश: एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बने अस्पताल
सासन गिर का महत्व एशियाई शेरों के एकमात्र घर के रूप में है। मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए थे। 2007 में शेरों के शिकार की घटना के बाद गुजरात सरकार ने शेरों के संरक्षण के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं। जिनमें ग्रेटर गिर क्षेत्र की अवधारणा प्रमुख थी। इसके अलावा, महिला गार्डों की भर्ती और शेरों के संरक्षण के लिए विशेष उपाय किए गए थे। सासन गिर आज एक प्रमुख पर्यटक स्थल बन चुका है।जहाँ देश-विदेश से लाखों लोग शेर देखने आते हैं।