दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस की कैबिनेट मीटिगं में में एलॉन मस्क और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच हुई तीखी बहस । इस तीखी तकरार को न सिर्फ देखते रह गए ट्रपं बल्कि भी गवाह बने। यह विवाद स्टेट डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर हुआ। जिसमें मस्क ने रुबियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया। रुबियो ने जवाब में कहा कि 1500 कर्मचारियों ने पहले ही अर्ली रिटायरमेंट ले लिया है। बैठक के बाद ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि मस्क और रुबियो के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। साथ ही दोनों अपने-अपने काम में उत्कृष्ट हैं। हालांकि बाद मे स्थिति को संभालते हुए एक पत्रकार के सवाल पर बोले ट्रंप कोई झगड़ा नही हुआ था । मैं वहा मौजूद था । मीडिया खमाखा बात का बतंगड़ बना रही है।
यह भी देखें : जावेद अख्तर बोले मूर्खों पर ध्यान मत दो शमी, रोजे में ड्रिंक लेने पर आया बयान