जावेद अख्तर बोले मूर्खों पर ध्यान मत दो शमी, रोजे में ड्रिंक लेने पर आया बयान

0
66
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर बोले मूर्खों पर ध्यान मत दो शमी, रोजे में ड्रिंक लेने पर आया बया

दिल्ली। रमजान के महीने में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर एक विवाद उठ खड़ा हुआ था। शमी को दुबई में क्रिकेट खेलते हुए एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया। जिस पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उन्हें गुनाहगार ठहराया। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी के इस कदम को शरीयत के खिलाफ बताया और उन्हें “अपराधी” तक करार दिया।

इस विवाद पर जावेद अख्तर ने शमी का समर्थन किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा “शमी साहब, उन मूर्खों की बातों पर ध्यान मत दो। जो दुबई की तपती धूप में क्रिकेट खेलते वक्त आपके पानी पीने से परेशान हैं। यह उनका काम नहीं है। आप भारतीय टीम का हिस्सा हैं और भारत को नेतृत्व कर रहे है देश को आप पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”

यह भी देखें : भारत-अमरीका टैरिफ कम करने पर सहमत, ट्रंप बोले मेरे प्रशासन के प्रयास हुए सफल

शमी की चचेरी बहन डॉ. मुमताज ने भी उनका पक्ष लिया और कहा, “शमी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जो लोग उन्हें रोजा न रखने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। वे शर्मनाक हैं। शमी को इन आलोचनाओं को नजरअंदाज करना चाहिए और अपने मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”इस तरह, जावेद अख्तर और शमी के परिवार ने इस विवाद पर अपना समर्थन जाहिर किया । जबकि शमी को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here