
लखनऊ। मुरादाबाद में 14 साल की नाबालिग दलित लड़की संग मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने की बर्बरता
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले थाना भगतपुर में एक लड़की के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता का मामला सामने आया। 14 वर्ष की दलित नाबालिग के साथ मजहब के नाम पर चार मुस्लिम लड़को ने दिखायी क्रूरता। मासूम दलित लड़की का अपहरण कर दो महीने तक उसके साथ किया गया गौंग रेप। मजहब के इन हवसी ठेकेदारों ने ना सिर्फ मासूम का अहरण किया बल्कि उसके साथ बर्बरता की पराकष्ठा भी पार कर दी। उसको एक घर में बंधक बनाकर रखा गया । जहा उसके साथ ना सिर्फ मार-पीट की गई बल्कि उसको भूखा प्यासा तक रखा गया। जब भी वह होश में आती और कुछ खाने पीने को उस हालात मे तड़पती तो जबरन उसके मुह में गौ मासं ठूसा दिया जाता। साथ ही एक एक कर उसका सभी आरोपी मिलकर गैंग रेप करते। यहां तक की उसके हाथ पर लिखें ओम के चिन्ह को तक आरोपियों ने तेजाब से मिटा दिया।
जनिए कैसे दिया आरोपियों ने इस अपरहण की सजिश को अनजाम—
पीड़िता की चाची मे बताया जेठानी और उसकी 14 साल की भतीजी 2 जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने के लिए दर्जी के पास जा रही थी। तभी रास्ते में जबरन गांव के रहने वाले सलमान , जुबैर ,रशिद और आरिफ उसको कार मे खीच कर नशीला पदार्थ सूघ दिया। लड़की को जब होश आय तो उसने स्वंय को एक कमरे में कैद पाया। उसके शरीर पर एक भी वस्त्र नही था। जिसके बाद लड़की विलखती रोती रही लेकिन कोई उसकी सुनने वाला नही था। ना ही किसी तक उसकी आवाज पहुट सकती थी। चाची ने बताया लापाता होने के बाद तीन जनवरी को पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई लेकिन कोई सुराग नही लगा। ल़डकी की खोजा बिनी और तलाश जारी रही।
दो महीने तक हुई शारीरिक मानसिक बर्बरता की शिकार
लड़की किसी तरह वहां से भागने में सफल हुई । पीड़िता की चाची ने बताया कि उसने कई बार कोशिश की पर नाकाम हुई। उसको जान से मारने की धमकियां दी जाती रही । उसने भागने की या कुछ भी बताने की कोशिश की तो उसको उसके परिवार का भी वही हाल होगा जो उसका हुआ। लेकिन किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बदहवास हाल में वहां से भाग निकलने के कामयाब हुई। तो उसने अपने संग ही सारी आपबीती अपने परिवारजनों को बताई। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ मुरादाबाद के थाना भगतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने किया तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बताया कि 3 मार्च को 1 तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसमें बताया गया जबरन एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जब वह बाजार अपनी मां के साथ शूट सिलवाने को दर्जी के पास जा रही थी।। तब चार लोग जबरदस्ती उसका अपहरण करके ले गए थे। जहां उसका 2 महीने तक यौन उत्पीड़न हुआ। फिलहाल चारों आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ लिया है वही तीन आरोपी अब भी फरार है। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी देखें : सारी जिंदगी जेल मे रहेगा, आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी