यूक्रेन युद्ध विराम की कोशिशें तेज, ट्रंप और जेलेंस्की के प्रतिनिधियों की सऊदी में मीटिंग

0
82
जेलेंस्की और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद
यूक्रेन युद्ध विराम की कोशिशें तेज, ट्रंप और जेलेंस्की के प्रतिनिधियों की सऊदी में मीटिंग

दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच जेद्दा में हुई मुलाकात । रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में नई उम्मीदें जगी हैं। जेलेंस्की ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि सऊदी अरब की मध्यस्थता से शांति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।वार्ता से पहले जेलेंस्की ने अमेरिका और सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ संवाद की आवश्यकता जताई। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी युद्धविराम की संभावना पर जोर दिया । साथ ही कहा कि रूस के साथ संघर्ष को समाप्त करने के लिए रियायतों की जरूरत हो सकती है।

 यह भी देखें : पीएम मोदी पहुंचे मारीशस, यहां 20 से अधिक भारत निर्मित योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

अब सऊदी अरब की भूमिका इस समय महत्वपूर्ण बन चुकी है। क्योंकि यह देश रूस और यूक्रेन के बीच एक संभावित शांति समझौते में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है। जेलेंस्की और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने शांति समझौते के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक का आयोजन किया है। सऊदी अरब में हो रही इस वार्ता से रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की राह पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं, खासकर जब वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here