प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम तट पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा घायल होने के बाद बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान चर्चाओं में है। उन्होंने कहा कि महाप्रयाग में मरे लोग मोक्ष को प्राप्त होते हैं, जबकि यह घटना असमय निधन के रूप में दुखद है। शास्त्री का कहना था कि गंगा के किनारे मरे लोग मोक्ष प्राप्त करते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस बयान पर तीखा पलटवार किया और कहा कि यदि शास्त्री तैयार हैं तो वह उन्हें भी मोक्ष दिलवा सकते हैं।
यह भी देखें : ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया, किन्नर अखाड़े में हो रहा था विरोध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मेला क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और सुरक्षा उपायों में वृद्धि की है। सुप्रीम कोर्ट में भी घटना के संबंध में जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।