मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे कॉमेडियन कुणाल कामरा, वकील ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता

0
84
कुणाल कामरा
मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे कॉमेडियन कुणाल कामरा, वकील ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता

दिल्ली। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे। कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए एक व्यंग्यात्मक कटाक्ष के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले ने तब तूल पकड़ा जब शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी।  आपको बताते चले कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी प्रस्तुति के दौरान एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया था। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने का पैरोडी वर्जन तैयार कर शिंदे के 2022 में किए गए राजनीतिक विद्रोह पर तंज कसा। इस पर शिवसेना के समर्थकों ने आक्रोश जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कामरा से माफी मांगने को कहा  जबकि संजय राउत ने इसे अनावश्यक विवाद बताया।

वकील ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता–कुणाल कामरा के वकील वी. सुरेश का कहना है कि उनका इस वक्त मुंबई जाना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम अग्रिम जमानत की मांग की थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने मुंबई पुलिस को 7 अप्रैल तक कोई सख्त कार्रवाई न करने का निर्देश दिया है।

पुलिस की कार्रवाई और कामरा का पक्ष–मुंबई पुलिस ने 24 मार्च को समन जारी कर कामरा को पेश होने का आदेश दिया था। जवाब में कामरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहयोग करने की पेशकश की जिसे पुलिस ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद मद्रास हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

यह भी देखें : डोनाल्ड ट्रंप का तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का दावा, बोले- “मैं मजाक नहीं कर रहा”

मामले की अगली सुनवाई अब 7 अप्रैल को मद्रास हाई कोर्ट में  होगी। कामरा के वकील ने कहा कि भारत में हर नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है और कॉमेडी या पैरोडी के जरिए किसी पर तंज कसना कानून के दायरे में आता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भीड़ की हिंसा और धमकियों को रोकने के लिए पुलिस को निष्पक्षता से काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here