लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा एवं विधान परिषद में समाजवादी पार्टी पर जमकर वरसे। कहा कि उनकी सरकार बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती है। ताकि उनका भविष्य उज्जल बन सके। वे डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बने न कि सिर्फ ‘मुल्ला’ या ‘मौलवी’। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सभी बच्चों को समान अवसरों के साथ शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है, ताकि वे समाज में अपना योगदान दे सकें।”योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कठमुल्ला संस्कृति नही चलेगी ।उनकी सोच संकीर्ण है और वे बच्चों को सिर्फ मदरसों तक सीमित रखना चाहते हैं।
यह भी देखें : महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
उन्होने कहा हमारी सरकार बच्चों को हर आधुनिरक शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का समान अवसर देना चाहती है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा का आधुनिकीकरण ही सामाजिक प्रगति की कुंजी है। उन्होनें ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना गरीब छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है। इसके अलावा, राज्य सरकार स्कूलों को अपग्रेड कर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए काम कर रही है। योगी ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने आदिवासी और वंचित समुदायों की उपेक्षा की। उनकी सरकार ने अब इन समुदायों को भूमि, राशन कार्ड और आवास जैसी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। सीएम ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी