सीएम योगी पहुंचे महाकुंभ के समापन पर, अरैल घाट पर लगाई झाड़ू

0
53
सीएम योगी
सीएम योगी पहुंचे महाकुंभ के समापन पर, अरैल घाट पर लगाई झाड़ू

लखनऊ। प्रयागराज में महाकुंभ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरैल घाट पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान में भाग लिया । साथ ही उन्होनें सगंम के घाटों पर पहुच झाड़ू लगाई और सभी कर्मचरियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद, उन्होंने संगम घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इसमें पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य विभागों के लोग शामिल रहे।

पीएम मोदी
पीएम ने X पर कहा एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ

पीएम मोदी ने x पर अपने विचार साक्षा करते हुए लिखा 140 करोड़ देशवासियों की आस्था का महाकुंभ यज्ञ संपन्न हुआ। पीएम मोदी  इसे एकता का प्रतीक बताते हुए,सीएम योगी के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन की सफलता पर उन्हे बधाई दी। साथ ही यह आयोजन इस बात का भी प्रतीक है कि भारत में धर्मनिरपेक्षता का मतलब केवल धर्मों का सम्मान करना है, न कि अपनी पहचान और आस्था को छोड़ देना।

यह भी देखें : सीएम योगी आज करेंगे महाकुंभ का औपचारिक समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here