दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज विधानमंडल में विपक्षी पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही वह विधान परिषद में पहुंचे विपक्षी दलों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। जिसे लेकर सीएम नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और विपक्षी महिला विधायकों पर तीखा हमला किया। सीएम नीतीश कुमार ने गुस्से में आकर विपक्षी नेताओं को खरी-खोटी सुनाई और कहा, “तुम लोग कुछ नहीं जानते हो । इन लोगों ने बना दिया है उसी के कारण इतना उल्फुला कर रहे हो।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “RJD की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में क्या ही किया है? महिलाएं पहले कहां पढ़ती थीं? प्राथमिक शिक्षा के बाद कहां पढ़ाई होती थी? क्या उन्हें सच में पढ़ाया जाता था?”
यह भी देखें : भारत की कूटनीति के चाणक्य, जयशंकर यूरोप में , पीयूष गोयल अमेरिका और विक्रम मिस्री पहुंचेंगे रूस
नीतीश कुमार ने लालु यादव परिवार हमला करते हुए कहा “जो कुछ भी शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव संभव हो पाया है। वह सब कुछ हमारी सरकार की वजह से ही हुआ है।” इसके बाद उन्होंने राबड़ी देवी पर भी हमला बोला और कहा, “जब इनके पति (लालू यादव) का करियर टूट गया तब इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया। अब तक महिलाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने क्या किया है?” सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए जो काम उनकी सरकार ने किए हैं वह पहले किसी सरकार ने नहीं किए।