शुरुआती रूझानों में दिल्ली में बीजेपी को बहुमत

0
72
दिल्ली चुनाव रुझान
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी होती नजर आ रही है।

विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुरुआती रूझानों से लेकर अब तक लगातार बढ़त बनाई हुई है। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी को 41 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 29 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली की जनता ने दिखाया बीजेपी पर भरोसा। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है,

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 386 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, कालकाजी सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 800 वोटों से आगे हैं, जबकि AAP की उम्मीदवार आतिशी पीछे चल रही हैं। जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया की बढ़त बनी हुई है, लेकिन अन्य सीटों पर AAP के कद्दावर नेताओं को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

यह भी देखें : दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले केजरीवाल ने सभी 70 उम्मीदवारों की बुलाई बैठक

रुझानों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापसी कर सकती है, जबकि AAP को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने हार स्वीकार कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here