“यूक्रेन-अमेरिका तनाव को चित्रित करती बरेली की कनुप्रिया की कार्टून तस्वीर”

0
106
कनुप्रिया
"यूक्रेन-अमेरिका तनाव को चित्रित करती बरेली की कनुप्रिया की कार्टून तस्वीर"

बरेली । बरेली के जाने-माने पत्रकार एवं (साईकिल बाबा) के नाम से मशहूर संजीव जिंदल के मार्गदर्शन में बरेली की छात्रा कनुप्रिया ने बनाई एक व्यंग्यात्मक कार्टून तस्वीर। तनुप्रिया जो कि 19 वर्ष की है और रचनात्मक कला के क्षेत्र में बी ए की एक होनहार छात्रा है। कहते है कि एक तस्वीरें हजार शब्दों के बराबर होती है।वहीं काम कनुप्रिया की इस तस्वीर ने करके दिखाया है।

तनुप्रिया
यूक्रेन-अमेरिका तनाव को चित्रित करती बरेली की कनुप्रिया की कार्टून तस्वीर”

आपको बताते चले हाल ही में अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस मे ट्रंप और जेंलेस्की की मुलाकात तकरार में तब्दील हो गई। यूक्रेन और रुस के बीच यह एक ऐसी स्थिति है जहां दोनों ही देश अपनी-अपनी  संप्रभुता बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते वह दूसरे देशों के साथ सम्पर्क साझा करते व्यापारिक समझौते करते है। ताकि मित्र देशों के सहयोग से दोनों देशों के बीच शंति स्थापित हो सके। यह व्यंग्यात्मक तस्वीर एक ऐसी स्थिति को प्रदर्शित करती है कि कैसे एक संपन्न देश में दूसरे देश के राष्ट्रपति का उपहास हुआ उसका निरादर हुआ। मीडिया और और भीड़ सब उसका तमाशा देखते रह गए।

यह भी देखें : लाल पैंट, सफेद टॉप, गले में चुनरी, सूटकेस में बंद लाश: कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल की संदिग्ध हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here