बरेली। अधिवक्ता एक्ट में संशोधन के खिलाफ आज बरेली जिले के वकीलों ने अदालती कामकाज में हिस्सा नहीं लिया । अपना रोष व्यक्त करने वह सडको पर उतर आए। मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर ज्ञापन दिया।
एडवोकेट अधिवक्ता बिल 2025 के खिलाफ वकीलों ने आज जमकर नारेबाजी की सडकों पर और मार्च किया। जिसके चलरते अदालती कामकाज आज सुबह से बंद रहे । वकील हडताल पर रहे। दोपहर के वक्त बड़ी तादाद में वकील इकठठा हुए और जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे । वकीलों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि सरकार इस संशोधन के जरिए उनके पैर काटने की तैयारी में लगी है।
बार काउंसिल सदस्य शिरीष मेहरो़त्रा
इन संशोधनों के जरिए सरकार वकीलों के हडताल करने के अधिकार पर रोक लगाना चाहती है । इसके अलावा बार काउंसिल आफ इंडिया के उपर एक 5 सदस्यीय कमेटी बैठाना चाहती ताकि अपने आदेश उससे मनवा सके। सरकार को इन संशोधनो को वापस लेना होगा।
बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू किया जाए। वकीलों का दस लाख का बीमा किया जाए। बिकने वाले विधिक स्टांपो की धनराशि को 2 प्रतिशत वकीलों की कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से इन संशोधनों को वापस लेने की मांग की । वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
यह भी देखें : तेलंगाना में स्कूल जाते वक्त दसवीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत