अखिलेश यादव ने 2027 की शुरू की तैयारी,छह: महीने में घोषित होंगे प्रत्याशी

0
51
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने 2027 की शुरू की तैयारी,6 महीने में घोषित होंगे प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव की करारी हर की समीक्षा करते हुए बदली अपनी राजनीतिक रणनीति। सपा पार्टी ने 2027 के चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए अपनी चुनावी रणनीति बदल ली। पार्टी ने 6 महीने पूर्व से ही पार्टी को नई दिशा-दशा देने के लिए ठोस कदम उठती नजर आ रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आगामी 6 महीनें के भीतर ही पार्टी कई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। मिल्कीपुर उपचुनाव में बूथ मैनेजमेंट धांधली के चलते पार्टी को जो बड़ा नुकसान हुआ था। पार्टी अब इस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए पुरजोर कोशिश में अभी से लग गई है। समाजवादी पार्टी 2027के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुटी है। इसके साथ ही सपा पार्टी अब रिटायर्ड अफसरों की मदद भी लेगी,जिनका क्षेत्र में नेटवर्क है।

यह भी देखें : वायुसेना प्रमुख एपी सिंह चिंता में ! विमानों की आपूर्ति के बयान के चलते मीडिया में सुर्खियों पर

अखिलेश यादव ने पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जल्द जिलावार समीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है। सपा के कार्यकर्ताओं को भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ जागरूक करना, और हर वर्ग से जुड़ाव बढ़ाना होगा। इसके अलावा, वोटर लिस्ट पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की धांधली न हो।सपा ने तीन मुख्य मुद्दों पर अपनी रणनीति बनाई है:(1 पीडीए पर बढ़ते अत्याचार, 2 किसान, मजदूर और नौजवानों के मुद्दे  3) संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता को लेकर आंदोलन की तैयारी। साथ ही, ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टियों से सतर्क रहने की योजना भी बनाई जा रही है। पार्टी का ध्यान हर बूथ पर मजबूत टीम तैयार करने पर है।ताकि किसी भी स्थिति में सपा के वोट बैंक में सेंध न लगे और विपक्ष इस का फायदा न ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here