सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या पर ,उपजा प्रेस क्लब मे हुई शोक सभा

0
63
पत्रकार हत्या
सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या पर,उपजा प्रेस क्लब में हुई शोक सभा

बरेली: पत्रकारों ने दोहराई पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग, साथ ही की हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ: सीतापुर में शनिवार की दोपहर दैनिक जागरण के 36 वर्षीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े बर्बरतापूर्ण हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है बदमाशों ने पहले तो बाइक पर सवार राघवेंद्र की बाइक को अपनी बाइक से टक्कर मार कर ज़मीन पर गिराया। उसके बाद एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग उस पर कर दी। सूत्रों के मुताबिक हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बने ओवर ब्रिज के पास दिया गया इस घटना को अंजाम । बताया जा रह है राघवेन्द्र ने खुद को संभालने ,बचाने के लिए भागने की कोशिश भी की, तो दबंगों ने उनपर पीछे से भी फायरिंग कर दी । जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास की भीड़ जब तक जुटी तब तक आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे। आननफानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक पत्रकार को अस्पताल लेके गई । तब उनकी मौत हो चुकी थी और डॉक्टरों ने भी उनको मृत घोषित कर दिया था।

मीडिया जगत में फैला आक्रोश-
इस घटना ने मीडिया जगत में भरी आक्रोश को बढ़ा दिया और उनकी सुरक्षा पर चिंता भी व्यक्त की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बरेली के उपजा प्रेस क्लब में पत्रकार शोक की लहर में डूब गए। साथ ही सभी पत्रकारों ने मिलकर बरेली में उपजा प्रेस क्लब द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें सभी पत्रकारों ने मौन रहकर शोक व्यक्त किया और मन से सभी पत्रकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही यह प्रार्थना कि, की दिवंगत की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस त्योहार के मौके पर, पसरे इस सन्नाटे के मातम से लड़ने की ईश्वर हिम्मत और शक्ति दे। इसी उद्वेश्य के साथ पत्रकारों ने शोक सभा में अपने अपने विचार रखे और सुरक्षा कानून बनाने की मांग को पुनः दोहराया ।  पत्रकारों ने सीतापुर में हुए पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की इस निर्मम-जघन्य हत्या में शामिल हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
सीतापुर में हुई इस बर्बरतापूर्ण हत्या को गंभीर रूप से संज्ञान में लेते हुए “उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना ने एनयूजे यूपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सक्सेना से बात की।उन्होंने बताया कि हरिद्वार में इस वक्त राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है। जिसमें इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया गया है।”

साथ ही डॉ. पवन सक्सेना ने कहा, “यह घटना पत्रकारिता जगत के लिए एक काला दिन है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र अपराधियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए और पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किया जाए।”इसके साथ ही इस शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिवार के लिए 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की भी मांग की। पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से अपील की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया जाए।

बरेली के पत्रकारों ने चिंता के साथ जताया आक्रोश…
शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के महामंत्री मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र अटल,अनूप मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, निर्भय सक्सेना, अजय मिश्रा,शुभम ठाकुर, सुयोग्य सिंह, अशोक शर्मा, पुत्तन सक्सेना, विजय सिंह, प्रदीप सक्सेना, संजीव यादव, दीपक कुमार, इमरान खान, मोहम्मद शमी, शुचि गुप्ता, नाजिया अंजुम, शिव शर्मा, अशोक शर्मा लोटा, राकेश सिसौदिया, हसीन दानिश आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी ने किया। सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here