शाहजहांपुर में सीएम योगी को धमकी देकर रची गई ज़मीन कब्जाने की साजिश, युवक गिरफ्तार

0
23
सीएम योगी
शाहजहांपुर में सीएम योगी को धमकी देकर रची गई ज़मीन कब्जाने की साजिश, युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपने ही गांव के दो पड़ोसियों को फंसाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेज दिया। मामला उस वक्त खुला जब पुलिस ने पत्र की जांच शुरू की और सच्चाई सामने आई।

क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक  4 अप्रैल को उनके कार्यालय में एक रजिस्टर्ड डाक से पत्र आया। जिसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “10 अप्रैल आखिरी दिन होगा”। पत्र में  आरोपी ने खुद को नसीम और आबिद अंसारी बताया और इसके साथ ही पत्र में लिखा गया कि वे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैं । पत्र में उन्होनें खुद को मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद कारीबी बताते हुए कहा कि उनको मारा गया और साथ ही उनके बेटों को जेल भेजा गया। जिसका वह बदला लेना चाहते है। सूत्रों के अनुसार पत्र में यह भी दावा किया गया था कि वे पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए हैं और ISI के एजेंट हैं।

पत्र मिलने के बाद मामला गंभीरता से लिया गया और पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। स्पेशल टीम बनाई गई जिसने पत्र की छानबीन की तो सामने आया कि यह पत्र न तो नसीम ने लिखा और न ही आबिद ने। असली साजिशकर्ता निकला गांव का ही एक अन्य व्यक्ति – अजीम।

यह भी पढ़े : जेपी नड्डा बोले: मुद्रा योजना ने बदली तस्वीर, छोटे व्यापारियों को मिला सहारा

पुलिस ने अजीम को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने निजी स्वार्थ के चलते ही यह पत्र लिखा था और अपने पड़ोसियों नसीम व आबिद को फंसाने के लिए उनके नाम से भेजा था ताकि वे जेल चले जाएं और वह उनकी जमीन पर कब्जा कर सके। पुलिस के मुताबिक अजीम का मकसद सिर्फ जमीन हड़पना था और इसके लिए उसने जान से मारने जैसी संगीन साजिश रच डाली। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा झूठ सामने आया और निर्दोषों को फंसने से बचा लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here