लोगों को टक्कर मार कर भाग निकली एक बेकाबू कर
@LeaderPostबहेड़ी। मेन बाजार नैनीताल रोड पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक बेकाबू बिना नंबर की कार, ई रिक्शा औऱ बाइक सहित क़ई दो पहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई भाग निकली। लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन चालक कार को भगा ले जाने में कामयाब हो गया।
इस घटना में आरोपित कार की पहचान नहीं हो पा रही है, क्योंकि कार के पास कोई नंबर प्लेट नहीं है। इस घटना ने सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा शुरू कर दी है
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
लोग कार चालक को पकड़वाने के लिए पुलिस के पास भी गए लेकिन कार का कोई पता नही चला। कार क़ई जगह सीसीटीवी में भी कैद हो गई है लेकिन इसके बावजूद भी कर चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आया । वजह बताई जा रही की कार पर आगे व पीछे दोनो ज़गह नम्बर प्लेट नही होने के चलते कार चालक फरार होने में कामयाब रहा।
इस घटना की चपेट में आने से लोग बाल बाल बच गए,लेकिन घटना को लेके उनके मन में आक्रोश जारी है।