वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर..
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल संचलन
@LeaderPostबरेली। सिख गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाल संचलन का आयोजन किया। जिसमें 462 बाल स्वयंसेवकों ने संचलन भाग लिया।
संचलन का शुभारंभ ब्रज प्रांत के संघचालक शंशाक भाटिया ने किया।
इस अवसर पर ब्रज प्रांत के प्रांत अध्यक्ष शंशाक भाटिया ने कहा कि सनातन धर्म के लिए सिख गुरु गोविंद सिंह ने अपने पुत्रों फतेह सिंह और जोरावर सिंह का बलिदान दिया। यह सनातन धर्म बचाने के लिए सबसे श्रेष्ठ बलिदान है। उन्होंने कहा कि गुरु पुत्रों के बलिदान से आज के पीढी के बच्चों सीख लेनी चाहिए।संचलन स्वयंवर बारातघर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जनकपुरी गुरुद्वारे पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष हरीश अरोरा, महानगर प्रचारक मयंक, विद्यार्थी प्रचारक आकाश, विभाग प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र सचान, आलोक प्रकाश, अतुल शर्मा, लोकेश, विशेष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।